मुख्य मंत्री:नरवा गरुआ घुरवा बाड़ी के लिए बनाये कर्ययोजना
रायपुर। मुख्य मन्त्री भूपेश बघेल जी ने मंत्रालय (महानदी भवन)मे नरवा घुरवा बाड़ी के विकास और संरक्षण के संबंध मे आयोजित उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक में यह बाते कहीं कि गाँवों में स्वयं के संसाधनो से सम्बृध गांव बनने की क्षमता है। जरुरत है तो उनके समुचित सयोजन एवं समन्वय की ।भघेल जी ने ग्रामीण अर्थवयवस्था में जैविक खाद को प्रारम्भिक संसाधन के रूप में चिन्हित करते हुए गोठान के निर्माण एवं सामुदायिक जैव उर्बरक एवं गोबर गैस निर्माण की जरुरत पर बल दिया और निर्देशित किया कि इसे गोठान के किनारे ही विकसित किया जांय ताकि गांव की मुल भुत जरूरते पानी जैविक उर्बरक एवं सामुदायिक गोबर गैस से ईधन की पूर्ति हो सके ।कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ने इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर पायलट प्रोजेक्ट बनाने को कहा। बैठक में पंचायत मन्त्री टी एस सिंह देव अपर मुख्य सचिव कृषि के डी पी राव मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर आर पी मंडल मुख्य मन्त्री के सलाहकार विनोद वर्मा रुचिर गर्ग राजेश तिवारी प्रदीप शर्मा सहित संबंधीत विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।