राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा मेरे राजनीतिक गुरु थे- विधान मिश्रा
रायपुर। पुर्व मंत्री विधान मिश्रा ने स्व. बलबीर सिंह जुनेजा को याद करते हुये कहा की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा मेरे राजनीतिक गुरु थे। एक चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री विधान मिश्रा ने कहा की कुलदीप जुनेजा को विधायक बनाने मे इनकी अहम भूमिका थी। आपको बता दे की विधान मिश्रा पुर्व में कांंग्रेस सरकार में मंत्री थे, और प्रदेश मे एक सुलझे हुये राजनेता के रूप मे जाने जाते है । बाद मे वे छ्ज्का भी ज्वाईन किये लेकिन राजनीतिक मतभेदों के कारण उनहोंने छ्ज्का को स्वयं छोड दिया । अब वे रास्तीय कांग्रेस के विचारधारा के साथ स्वतन्त्र राजनीति कर रहे हैं । हलकि विधान मिश्रा अभी भी अधिकारिक रूप से कांग्रेस मे वापसी नही किए हैं । स्वर्गीय बलवीर जुनेजा विधान मिश्रा को विधायक की टिकट दिलाने से लेकर विधायक बनने तक उनके मार्गदर्शक के थे । उन्हीं के मार्गदर्शन पर कुलदीप जुनेजा भी विधायक बने।