20 वर्षीय युवती की मिली लाश गाँव में मची शनशनी
प्रयागराज, बड़ी खबर है प्रयागराज जिले के पास घुरपुर थाना क्षेत्र के समीप में इरादतगंज गाँव में ओवर ब्रिज के पास एक 20 वर्षीय युवती की लाश मिली, आपकों बता दें कि इरादतगंज गाँव के लोग सुबह शौच के लिए ओवर ब्रिज के पास पहुंचे वहा पर देखे कि एक 20 वर्षीय युवती की लाश पड़ी है, गाँव के लोग थाने पहुंच कर इस घटना की जानकारी दी ,मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा बनाया, इस घटना को देखकर आसपास गाँव में शनशनी फैल गई, युवती के बदन पर कपड़े नहीं थे जिसके कारण गाँव में तरह-तरह की बातें हो रही है,