राज्य सरकार हर मोर्चे पर केन्द्र सरकार व जांच एजेंसियों के प्रति अकारण अविश्वास व्यक्त कर रही है- नरेश गुप्ता
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने एक हजार करोड़ के एनजीओ घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर राज्य सरकार की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका को लेकर सवाल उठाया है। भाजपा नेता नरेशचन्द्र गुप्ता ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री लगातार केन्द्रीय जांच एजेंसियों के मामले में केन्द्र से टकराव का काम कर रहे हैं। केन्द्र से सीधे टकराव लेकर संघीय ढांचे को क्षति पहुंचाने वाली प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर केन्द्र सरकार व जांच एजेंसियों के प्रति अकारण अविश्वास व्यक्त कर रही है। नरेश गुप्ता ने सवाल किया कि आखिर एनजीओ घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा कराए जाने पर प्रदेश सरकार को दिक्कत क्यों है? गुप्ता ने कहा कि जो सरकार प्रदेश को अपराधगढ़ बनने से रोकने में नाकाम हो रही है, वह पुलिस तंत्र को इस बड़े घोटाले की जांच का जिम्मा देना चाहती है।