पुलिस विभाग मे फिर बडा फेरबदल, जानिए कौन कहाँ स्थानान्तरित
कोरबा । प्रदेश मे जब से नई सरकार बनी है हजारों अधिकारियों का ट्रांसफर हो चुका है। इसी कड़ी मे छह थाना प्रभारी समेत 10 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है। कोरबा एसपी की तरफ से जारी आदेश में जिन थानों के प्रभारी को बदला गया है, उनमें पाली, पसान, करतला, दर्री, उरगा और दीपिका थाना शामिल है।
वहीं कई थानों के प्रभारी पुलिस लाइन भेज दिया गया है, जबकि काफी दिनों से सेंटिंग चल रहे निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी दी गयी थी।