रायपुर। विधनसभा का दो दिनों का विशेश सत्र 11 -12 सितम्बर को होगा। विधनसभा सचिवालय ने इस सम्बन्ध मे अधिसूचना जारी कर दिया है। इस सत्र के दौरान वित्तीय एवं शासकीय कार्य किये जाएंगे । जानकारों का कह्णाणा है की सरकार बोनस की राशि अदा करने के लिये अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी मे है।