कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद भूपेश बघेल लगाएंगे जमानत अर्जी
रायपुर | कांग्रेस के तमाम आला नेताओं ने सेंट्रल जेल में आज भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वह जमानत के लिए याचिका लगाए ये आलाकमान ने निर्देश दिया है . सांसद ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, राजेश तिवारी, गिरीश देवांगन समेत तमाम आला नेताओं ने भूपेश बघेल से मुलाकात कर कहा बताया कि आलाकमान चाहता है कि वह बाहर आकर यह लड़ाई लड़ें.