भूपेश के सीबीआई समन पर बयान के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि – समन किसे और कब भेजना है, यह सीबीआई तय करती है न की सरकार .
रायपुर | सेक्स सीडी मामले में सीबीआई के नोटिस के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे हैं. बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर में लाठीचार्ज मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाए जाने के बाद सीबीआई पर चार्जशीट जल्द पेश करने का दबाव रहा होगा.
भूपेश के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा है यह एक न्यायालयीन प्रक्रिया है, जो भी होगा, सारे तथ्य सामने आ जाएंगे. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि – समन किसे और कब भेजना है, यह सीबीआई तय करती है न की सरकार. रमन ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है. सीडी दिखाकर किसी मंत्री की राजनीति को समाप्त करने का षडयंत्र है. महिलाओं का अपमान है.