आइना भेजने वाले पहले खुद ही आइना देख ले: सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर/24 मई 2019। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईना देखने की सलाह देने तथा भाजपा नेता ओपी चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईना भेजने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री को आईना देखने की सलाह देने के पहले रमन सिंह खुद तो आईना देख लें। कहते हैं आईना कभी झूठ नहीं बोलता। रमन सिंह को अपने पन्द्रह साल के कुशासन, भ्रष्टाचार, वायदा खिलाफी की झलक इसी आईने में दिख जायेगी। नान घोटाला, अंतागढ़, डी.के.एस. घोटाला, अगस्ता हेलिकाप्टर घोटाला, चिटफंड घोटाला, सभी घोटालों के दाग उन्हें अपने चेहरे पर दिखेंगे। थोड़ी देर और आईना देखने का साहस कर पायें तो उन्हें प्रदेश के सबसे बर्बर राजनैतिक हत्याकांड झीरम के खून के छीटें भी दिखेंगे।
मुख्य प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी