अजीत जोगी ने किया मतदान
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने परिवार समेत सांवरा गांव में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा की. अजीत जोगी ने कहा कि इस बार मतदाता पूरी तरह खामोश है. ऐसे में उनके रुख का अंदाज लगाना मुश्किल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी जितना बड़ा व्यक्तित्व का नेता फिलहाल दिल्ली में नहीं है. उनके व्यक्तित्व का फायदा बीजेपी को मिल सकता है.हालांकि जोगी ने ये भी कहा कि महागठबंधन उनके व्यक्तित्व को चुनौती दे रहा है. कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल है. चुनाव परिणाम के बाद कोई ना कोई गठबंधन सामने आ सकता है. हालांकि गठबंधन की बनी सरकार को जोगी अच्छा नहीं मानते.जोगी ने कहा कि देश में ऐसी सरकार बने स्थायित्व प्रदान करे और 5 वर्ष चले. उन्होंने कहा कि देश में किसकी सरकार बनेगी ये कहना मुश्किल है. परिणाम आने के बाद ही इसका पता लग पाएगा.