अंतागढ़ टेपकांड में बड़ी कार्रवाई, अजीत जोगी, अमित जोगी, मूणत समेत 5 पर FIR
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले अंतागढ़ टेप कांड सामने आने के तीन साल बाद एक बड़ी कार्रवाई हुई है। इस केस में अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता, राजेश मूणत और मंतूराम पवार पर धोखाधड़ी और पैसों के प्रलोभन और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंडरी थाने में दर्ज किया गया है। कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता किरणमयी नायक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं अंतागढ़ टेप कांड में फिरोज सिद्दीकी द्वारा सौंपे गए आडियो पेनड्राइव की एसआइटी ने जांच शुुरू कर दी है। इसमें हुई बातचीत को सुनने के बाद शीघ्र ही फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसे हैदराबाद भेजने की तैयारी चल रही है। जहां लैब में इसका परीक्षण कर किसी भी तरह के छेड़छाड़ और वाइस रेकॉर्डिग की जांच कराई जाएगी। इसके आधार पर सीडी में मिली आवाज का मिलान करने संबंधित लोगों को बुलवाया जाएगा।
बताया जाता है कि इस मामले में सोमवार को एसआइटी के अफसर अमीन मेमन को तलब किया गया है। इस दौरान उससे टेपकांड और लेनदेन के संबंध में पूछताछ की जाएगी। ज्ञात हो कि फिरोज सिद्दीकी से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पूछताछ करने के बाद उससे ऑडियो सीडी मांगी थी। उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से इसे एसआइटी को सौंपा था।