आतंकी जैश ने दिया धमकी बोला कश्मीर आजादी की लड़ाई होगी तेज
इस्लामाबाद. मसूद अजहर ने यह दावा किया कि भारतीय एयर स्ट्राइक में जैश के आतंकियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जैश प्रमुख को लेकर फैलाई जा रही खबरें झूठी और भ्रामक हैं। ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि, इस लेख में यह स्पष्ट नहीं कि मसूद अजहर ने ही ये तमाम बातें लिखी। मगर यह तय है कि अल-कालम जैश का मुखपत्र माना जाता है। अजहर ने बताया, ”मैं और मेरे सहयोगी सुरक्षित। आदिल अहमद डार के द्वारा कश्मीर घाटी में शुरू की गई लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर की आजादी की लड़ाई और तेज होगी
उसने लिखा, ”इस क्षेत्र की स्थिति गंभीर है। लोगों को अफगानिस्तान में जो हो रहा है, उस पर ध्यान देने की जरूरत है।”अजहर ने बताया, ”मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। मेरी किडनी और लीवर दोनों ठीक हैं। पिछले 17 सालों से मैं कभी अस्पताल नहीं गया। कई सालों से डॉक्टरों से बात तक नहीं की है।”जैश सरगना ने बताया, ”किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं बिल्कुल फिट हूं। मैं नरेंद्र मोदी जैसा नहीं हूं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मुझसे तीरंदाजी या शूटिंग में मुकाबला कर लें, ताकि पता लग जाए कि मैं कितना फिट हूं।”पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।