मा बंजारी धाम मे बनेगा भव्य शनि मन्दिर- रवि तिवारी
धरसीवा। विधानसभा के प्रसिद्ध मन्दिर एवं ग्राम खपरी मढी मे श्थित मा बंजारी धांंम के अंचल के प्रसिद्ध मन्दिरों मे से एक है। विगत दिनों त्रस्त की बैठक रखी गई । धाम्ं समिति के अध्यक्ष रवी तिवारी (उपाध्यक्ष आल इंडिया सीमेन्ट असोसिएशन ) की अध्यक्षता मे हूई बैठक मे । बंजारी धाम्ं को धार्मिक अध्यात्मिक , देव्भुमि के रुप।मे विकशित करने हेतु अनेकों निर्णय लिये गये। परिसर मे एक भव्य शनि मन्दिर का निर्माण श्री सीमेन्ट के सौजन्य से किया जाना है। जिसका भूमि पूजन 15 सित्मबर को किया जायेगा। इस अवसर पर अनेकों भक्तजन ट्रस्ट के पदाधिकरी आ गणमन्य नागरिक उपस्थित रहेन्हे।