भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज कांग्रेस का थामेगे हाथ
पटना। मशहूर ऐक्टर और भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आखिरकार शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे। शत्रुघ्न की बीजेपी से नाराजगी कभी छिपी नहीं रही लेकिन वह पार्टी में बने हुए थे। हालांकि, पटना साहिब से उनका टिकट कटने के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।