भु माफियाओ के हौसले बुलंद हर जगह शासकीय जमीन पर किया गया कब्जा
रायपुर, बड़ी खबर है कि रायपुर के समीप ग्राम पंचायत मन्दिर हसौद में भु माफियाओ की सक्रियता बढ़ती जा रही है , मन्दिर हसौद के सरपंच धनमत गायकवाड ने अपने बचाव में कहा कि भु माफिया मन्दिर हसौद में हाबी है पर हमारे कार्यकाल में शासकीय जमीन पर कब्जा नहीं हुआ है शासकीय जमीन पर कब्जा पुर्व सरपंच के कार्य काल में हुआ था, जिसके कारण मन्दिर हसौद में गौठान नहीं बन पा रहा है, आपकों बता दें कि मन्दिर हसौद में भु माफियाओ द्वारा शासकीय जमीनो पर बंदर बाट हो रहा है इसके पहले भी न्यूज पेपर के माध्यम से शासन प्रशासन तक बात पहुंचायी गई है पर शासन प्रशासन के माध्यम से कोई कारवाही ना होने की वजह से भु माफियाओ के हौसले बुलंद हैं, आपकों बता दें कि मन्दिर हसौद का ऐसा कोई शासकीय जमीन नहीं बची जहा पर माफियाओ का कब्जा नहीं है ,भु माफियाओ की शिकायत एसडीएम से की गयी है, एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि जांच होगी शासकीय जमीन पर कब्जा होने से कार्यवाही होगी,