भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक बजट पूर्व इस बैठक में तैयार होगा बजट का पिटारा जानिए किसका लगेगा जैकपोट
रायपुर 2 फरवरी 2019। बजट के ठीक पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। 5 फ़रवरी को होने वाली इस बैठक में बजट को आखिरी रूप दिया जाएगा। साथ ही बजट में शामिल किये जाने वाले प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।
फैसले के नजरिये से नहीं पर बजट के बिंदुओं को लेकर इस कैबिनेट को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस बैठक में ही तय होगा कि आखिर भूपेश सरकार के पहले बजट का स्वरूप कैसा और कितना बड़ा होगा।
बिजली बिल हाफ, नयी नियुक्ति और नियमतिकरण जैसे कई मुद्दे, जो घोषणा पत्र में शामिल था और अब उसे बजट में शामिल का प्रावधान किया जाना है, उस पर रायशुमारी की जाएगी।
भूपेश कैबिनेट की इस अहम बैठक पर पूरे प्रदेश के अलग अलग वर्गों की नज़र बनी हुई है।