बिलासपुर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर पीएचक्यू में अटैच , मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लाठीचार्ज मामले में पहली बड़ी कार्रवाई
रायपुर | सीएम रमन ने कहा कि बिलासपुर में लाठीचार्ज मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को पीएचक्यू में अटैच किया गया है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती नीरज चंद्राकर पीएचक्यू में रहेंगे.
बिलासपुर में लाठीचार्ज मामले का मुद्दा गरमाने के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है. इस घटना की सभी निंदा कर रहे है. यहां तक की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसे मोदी की हुकूमत में तानाशाह पेशा करार दिया था. जिसके बाद मामले में मुख्यमंत्री ने दंडाधिकारी जांच होने तक एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरकार को तानाशाह करार दिया था। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर यानी 24 घंटे में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।