बिरला गोल्ड सीमेंट की तरफ से मन्दिर हसौद चौक पर नी:शुल्क स्वास्थय परिक्षण
रायपुर ।रायपुर जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत मन्दिर हसौद में 19 जनवरी को बिरला गोल्ड सीमेंट की तरफ से नी:शुल्क स्वास्थय परिक्षण करवाया गया है ।बिरला गोल्ड सीमेन्ट के प्रमुख अधिकारी श्री आर एस राठौर राहुल जैन भरत राज मोहन्ती अनमोल वर्मा सागर लोखंडे प्रशान्त श्रीवास्तव उपस्थित थे।मन्दिर हसौद के अनेक ग्रामीण शिविर का लाभ लेते हुये अपनी स्वास्थय परिक्षण करवाये ।बिरला गोल्ड सीमेन्ट की तरफ से सभी शिविरार्थीयो का परिक्षण के बाद फल फ्रुट दिया गया।बिरला गोल्ड सीमेन्ट के इस शिविर का लाभ लेने ब्यापारी झम्मन यादव प्रहलाद शर्मा परस यादव तपेस्वर यादव तथा अन्य ब्यापारी ग्रामीणो के साथ इस शिविर का लाभ लिए ।