BJP: अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा चौथी बार भी डा.रमन सिंह ही होंगे मुख्यमंत्री
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रायपुर और दुर्ग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रहा है उन्होंने बुथ के कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि मैं बहुत सौभाग्य शाली हुॅ, कि मुझे बुथ के कार्यकर्ताओं का दर्शन करने को मिला और कहा चौथी बार भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ही होंगे। और ये भी कहा कि जीत इतनी बड़ी होनी चाहिये कि 2019 मे हमारी सरकार बनेगी यह संदेश मिल जाये। अमित शाह ने कहा कि नकली सीडी बनाकर कांग्रेस सरकार बनाने निकली है। नकली सीडी बनाना छत्तीसगढ़ के संस्कृति के खिलाफ है। अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया आज राहुल बाबा सीडी बनाने वालो के दम पर छत्तीसगढ़ मे सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से और विकासकारियो से चौथी बार सरकार बनाने जा रही है।