छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को एक बहुत बड़ा झटका
आरंग: आरंग क्षेत्र से मिलनसार व जुझारू नेता शारदा बंजारे छ ज का से टिकट ना मिलने की वजह से नाराज होकर उन्होंनें आज निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे नामांकन भरा। आरंग क्षेत्र के जुझारू नेता शारदा बंजारे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शारदा जी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के लिये प्रेरित किया। शारदा बंजारे के विकास कार्य से जनता बेहद खुश है। टिकट न मिलने की वजह से लोगों मे आक्रोश है।