छत्तीसगढ विश्व प्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्री मती तीजन बाई एक बार फिर प्रदेश का मान सम्मान बढाया राष्टपति पुरस्कार से सम्मानित
छत्तीसगढ़ की विश्व प्रसिद् पंडवानी गायिका तीजन बाई ने एक बार फिर से प्रदेश का मान बढ़ाया है। दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित सिविल इंवेस्टिगेशन सेरेमनी 2019 में श्रीमती तीजन बााई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलाावा देश के अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी शिरकत की। ज्ञात हो कि पंडवानी गायिका तीजन बाई अपने विशेष प्रस्तुति के कारण न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। महाभारत की कथा को पंडवानी शैली में प्रस्तुत करने वाली तीजन बाई ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। तीजन बाई को पद्य विभूषण सम्मान मिलने से छत्तीसगढ़ के अन्य लोक कलाकारों ने भी प्रसन्नता जाहिर की है।