सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा आज छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी का लोकार्पण करेंगे , मुख्यमंत्री लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा न्यायिक अकादमी के भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सुबह 11 बजे बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय परिसर में ‘छत्तीसगढ़ न्यायिक अकादमी’ के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सुबह 10.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर बिलासपुर पहुंचेंगे और उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.25 बजे रायपुर लौट आएंगे। लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी सहित उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे।