रीवा: जनपद सीईओ जवा को किया गया सस्पेंड, कोरोना वायरस को लापरवाही बरतने का आरोप
रीवा/ जवा जनपद पंचायत CEO हुए निलबिंत कोरोना वायरस को लेकर की थी लापरवाही, रीवा के पटेहरा गाव में कोरोना के कुछ संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद रीवा जिला पंचायत CEO ने जवा जनपद CEO अखिल सहाय श्रीवास्तव से संपर्क करना चाहा तो जबलपुर में होने की बात कही, जिसको लेकर अपने कर्तव्यों के पालन न करने और लापरवाही बरतने पर दोसी पाए जाने पर रीवा जिला पंचायत CEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।