छत्तीसगढ़ में दूसरा करोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा राजनंदगांव में हड़कंप:
राजनांदगाँव । छत्तिसगढ़ मे कोरोना (corona) का दूसरा पॉजीटिव मरीज (Second positive patient) मिल गया है। राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon district) का रहने वाला युवक हाल ही में थाईलैंड से लौटा था। बुधवार को कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव है। कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि होने के बाद राजनांदगांव के भरकापारा को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बतां दें कि इसके पहले रायपुर की युवती कोरोना पॉजीटिव मिली थी।