21 वर्षीय युवक हुआ संक्रमित राजधानी रायपुर में संक्रमण का सातवां केस, कई लोगों से मुलाकात की खबर ,इलाके मे हडकम्प
रायपुर! राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर इलाका में शनिवार को एक 21 वर्षीय युवक का संक्रमित पाया गया है! स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में देवेन्द्र नगर इलाका को सील कर दिया है। छत्तीसगढ़ में यह सातवां करोना संक्रमित व्यक्ति है! करोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उस व्यक्ति के द्वारा किन-किन लोगों से मुलाकात की गई है इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में जो भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं उनमें से तीन व्यक्ति ने लंदन की यात्रा करके लौटे हैं।
सातवां कोरोना पीड़ित व्यक्ति करंटटाइम में जाने की वजह सब से मुलाकात करते रहा ।बाहरहाल जांच जारी है कि उस व्यक्ति ने किन-किन लोगों से मुलाकात की है संदिग्धों की पड़ताल कर स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही में लगा हुआ है।