बडी खबर: कोरोना संक्रमण से 23 लोगों की मौत वही 3896 लोग संक्रमित, नहीं है लॉकडाउन कारगर
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के आधा से अधिक जिलों को लॉकडाउन किया गया है। आश्चर्य का विषय है कि ज्यादातर जिले जिसमें राजधानी रायपुर भी सम्मिलित है जो कि 21 तारीख से संपूर्ण लाक डाउन है पेट्रोल, किराना ,सब्जी आदि से लेकर सभी दुकानें बंद पड़ी हुई हैं ।लेकिन सरकार का यह लॉक डाउन कारगर साबित नहीं हो पा रहा है लॉकडाउन रहने के बाद भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3896 व्यक्ति संक्रमित हुए ।निश्चित तौर पर आंकड़े चौंकाने वाले हैं जहां पर लॉकडाउन पूर्ण रूप से बेअसर है। लेकिन गरीब बेबस लोग घर में रहने के लिए मजबूर हैं। लॉक डाउन की वजह से कई लोगों का रोजगार छिन चुका है ।कई लोग भुखमरी के शिकार होने की कगार पर आ खड़े हैं। लेकिन अब विभिन्न जिलों में हो रहे लॉकडाउन सरकार के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना चालू कर दिया है।