बडी खबर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने अब तक का रिकॉर्ड तोडा प्रदेश में एक दिन में 3336 लोग संक्रमित , 17 लोगों की मौत
रायपुर ।छत्तीसगढ़ प्रदेश में करोना दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेते जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को 11:00 बजे तक मेडिकल बुलेटिन जारी होने पर प्रदेश में कुल 3336 लोग संक्रमित पाए गए वही 17 लोगों की मौत हो गई।
राज्य में प्रचार-प्रसार व जागरूकता के अभाव में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है । संक्रमितो मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। रिक्व्हरी दर सबसे कम है।आलम यह है कि प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में बेड का के लिये कतार लगाना पड रहा है। बेड की व्यवस्था में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं । प्रशासन वेवश नजर आने लगा है। संक्रमित व्यक्ति इधर से उधर भटकने के लिए विवश है वहीं प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटलो ने फाइव स्टार होटल कोरोना संक्रमण रोकने के लिये हायर किया।है। रामकृष्ण केयर ने फाइव स्टार होटल बेबीलॉन को हायर किया है। जहा संक्रमित व्यक्तियों को रामकृष्ण के द्वारा शिफ्ट किया जा रहा है ।इससे यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि अस्पतालों की स्थिति बेहद खाराब है। बैड की व्यव्य्था ना होने की वजह से हॉस्पिटलो ने होटल मे इलाज करना शुरु कर दिया है।
रिक्व्हरी दर कम होने की वजह से आगामी दिनो मे यही स्थिति रही तो प्रदेश मे संक्रमण बेहद बढ सकता है।