छत्तीसगढ़ मे रेप की घटना “छोटी घटना” मचा बबाल, मंत्री ड़हरिया का यू टर्न – कहा गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया
रायपुर । छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश मे इन दिनो ही रही बलात्कार की खबरो से पूरा मीडिया जगत अटा पडा है। समाचार पत्रो मे रेप की घटनाए सुर्खिया बनी हुई है। निश्चित ही यह कमज़ोर कानून व्यवस्था की देन है अपराधियों के हौसले इस तरह बढ गये है की वह चाहे उत्तर प्रदेश हो या छत्तीसगढ़ आये दिन घटनाए हो रही है। उत्तर प्रदेश की हाथरस मे हुई घटना पर बोलते-बोलते छत्तिसगत के बलरामपुर मे हुई रेप की घटना को छोटी घटना कह दिया जिससे प्रदेश मे सियासी उबाल आ गया । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सरकार पर ट्वीट करके निशाना साधा है। वही लगातर हो रही किरकिरी के बाद मंत्री शिव दहरिया ने लिखित मे स्पष्टीकारण प्रेस विग्प्ती के मधयम से जारी किया है डॉ दहरिया ने कहा की मेरे द्वारा चर्चा के दौरान कहे गए शब्दो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। दुस्कर्म की घटना कही भी हो वह निंदनीय है।