दुर्ग के भाजपा महामंत्री देवेन्द्र चन्देल चुनाव प्रचार प्रसार करवाने के बाद कलाकारों को दिये खुला चैलेंज पैसा नहीं दूंगा जो करना हो कर लो
रायपुर, भाजपा का ये रहा सच प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जो गरीबों का मसीहा बनते हैं वहीं बी जे पी का प्रचार प्रसार करनें वाले गरीब जो पैसा कमाने की लालच में इतनी कड़ी धूप में नाच गाना करके प्रचार किये , फिर भी उन्हे पैसा नहीं मिला, और मिला तो खुला चैलेंज कि नही दूंगा जो करना हो कर लो, ये कहानी दुर्ग के भाजपा महामंत्री देवेन्द्र चन्देल की है, पत्रकार रण जीत पांडेय के माध्यम से योगेश को प्रचार प्रसार का काम देवेन्द्र चन्देल से दिलाया गया था ,21अप्रैल को प्रचार बन्द हो जाने के बाद पैसे की मांग करने पर बाद में देने की बात की, पत्रकार रण जीत पांडेय ने भी बोला कि प्रचार का काम बन्द हो गया उनका पैसा दे दो तो देवेन्द्र चन्देल द्वारा ये कहा गया कि नही दूंगा जो करना हो कर लो, ये रहा गरीबों के लिए भाजपा का सच ,