इलेक्शन में गृहमंत्री व आयकर विभाग के नाम से धौस मारकर चन्दे वसूलने वाला गिरफ्तार
रायपुर। चुनाव फंड के नाम पर गृहमंत्र व आयकर विभाग धौस देकर व्यापारियों से फोन कर पैसे मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चुनाव कार्य में फण्ड जमा करने हेतु गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग कर रहा है।काॅल करने के लिए प्रत्येक बार अलग-अलग मोबाईल नंबरों का उपयोग करता था । जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम ने आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों का विश्लेषण करते हुये अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता प्राप्त किया एवं आरोपी राम अवतार अग्रवाल को पकड़ा गया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने गृहमंत्री एवं आयकर विभाग के नाम पर व्यापारी एवं अन्य लोगों से पैसों की मांग करने की बात स्वीकार किया गया। रामअवतार मूलतः कोरबा का निवासी है जो कि कोरबा में सुरूचि नाम से भोजनालय है। आरोपी पूर्व में भी इस तरह के मामलों में कोरबा में जेल निरूद्ध रह चुका है। सिविल लाइन थाने और सायबर सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।