गांव वासियो ने वन विभाग के कर्मचारीयो पर लगाया ये आरोप
बलौदाबाजार ।बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है, दिनेश बरिहा पिता नारायण बरिहा ग्राम पंचायत देवगांव थाना राजादेवरी का मूल निवासी हैं उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि शक के आधार पर दिनेश बरिहा की पिटाई की, कुछ दिन पहले वन विभाग के कर्मचारी शेखर शाहू व अशवनी शाहू दिनेश बरिहा के घर पहुचे, दिनेश बरिहा से कहा कि तुम जंगल में शिकार करते हो ,दिनेश बरिहा को पकड़ कर वन विभाग के एस डी ओ ठाकुर जी के पास रेस्ट हाउस ले गए ।वहां दिनेश बरिहा के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी व डण्डे से मारपीट की है ।और साथ ही साथ कोरे कागज पर साईन करवाके छोड़ा गया, इसे देखकर आहत हुए गांव वासियो ने पुलिस चौकी में जाकर रिपोर्ट लिखाई और एक आवेदन बलौदाबाजार एस पी को दिया गया है ।