घबराया पाकिस्तान इमरान खान ने कहा शान्ति के लिए बात करने को तैयार है हम
नई दिल्ली 27 फरवरी 2019। भारत के तीखा वार से पाकिस्तान घुटने पर आ गया है। डरे हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से बातचीत की पेशकश की हैॆ। इमरान ने कहा है कि जंग किसी के हक में नहीं है. अगर आप आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत चाहते हैं तो हम तैयार हैं. बेहतर समझदारी होनी चाहिए. हमें बैठकर बात करनी चाहिए. आज सुबह भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा की लाम वैली में एक पाकिस्तानी विमान को मार गिराया।