देवभोग के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बेटियों ने गोल्ड मेडल जीत कर लहराया परचम
गरियाबंद | देवभोग के कस्तूरबा विद्यालय की बेटियों ने रविवार को मुम्बई के ठाणे में आयोजित कराटे ओपन चैम्पियन शिप में अपना परचम लहराया है | मीनाक्षी साहू ने गोल्ड मैडल व पद्मल्या यादव ने ब्रास मेडल जीता. आज ये दोनों बेटिया अपने कोच बरखा साहू के साथ बस से देवभोग लौटी. उनके स्वागत के लिये यंहा के विधायक एवं संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी बस स्टेंड पहुंचे. उनके साथ जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल कई वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ होरी लाल साहू, चन्द्र शेखर सोनवानी, अनिल बेहेरा, राजेश पांडेय के अलावा बीईओ प्रदीप शर्मा एवं स्थानीय प्रशासनिक अमला मौजूद थे.
बेटियों को फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही मिठाईयां भी खिलाई गई. संस्था की अधिक्षिका अमिता मेढ़े, कस्तूरबा की सहपाठी समेत पूरी छात्राएं स्वागत के लिये आई हुई थी. बैंड बाजे के साथ रैली निकाल कर छात्राएं विद्यालय तक ले गई. आतिशबाजी व जयकारे के जोरदार नारे भी लगाए गये.
इससे पहले देवभोग के कस्तूरबा विद्यालय की दो छात्राओं ने जिम्नास्टिक जैसे कठिन खेल में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. अमिता मेढ़े ने इसे जिले नहीं प्रदेश के लिये गौरव बताया है. मेढ़े ने कहा ग्रामीण इलाके में छुपी प्रतिभा को निखारने हर सम्भव प्रयाश करेगी. बेटियों के लिए आत्मरक्षक की ट्रेनिंग हमेसा जारी रखेंगी. कोच बरखा के प्रति मेढ़े ने आभार व्यक्त किया है.