हमारे कार्यों का आंकलन कर भाजपा को अपना आशीर्वाद दे जनता : वीणा सिंह
कवर्धा:
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र बोड़ला नगर पंचायत में गुरूवार को वीणा सिंह ने स्थानीय एवं बैगा आदिवासी महिलाओं के बीच पहुचंकर भाजपा के प्रत्याशी अशोक साहू के पक्ष में मतदान करने को कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाएं सुरक्षित है एवं समाज में उनकों बराबरी का दर्जा मिल रहा है। गृहणियों का विशेष ख्याल रखते हुए उगावला योजना प्रारंभ कि है।
डॉ.रमन सिंह ने 10 वर्षो में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर योजना का लाभ आम आदमी को दिया है जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया है जब आम आदमी सरकार से जुड़ता है तो उसका लाभ भी गांव तक पहुंचता है। हमने जनता का दिल जीता है पूर्व के सरकारों ने कभी भी गरीबों के हित में नही सोंचा अब समय आ गया है जनता हमारे कार्यो का आंकलन कर भाजपा को अपना आर्शीवाद दें।