दिग्विजय सिंह बनेगें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, ज्योतिराज सिंधिया पीसीसी अध्यक्ष, कमलनाथ अब बनेंगे स्पीकर, जीतू को मिला गृह
भोपाल ।होली न्यूज़।
आखिरकर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के सबसे तेज उम्मीदवार ज्योतिराज सिंधिया अप पिछड़ते नजर आ रहे हैं ।मुख्यमंत्री के रेस मे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम सामने आ रहा है । दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री बनने के लिए यह पूरी पटकथा भाजपा के साथ मिलकर रची। दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की कुर्सी हिला कर रख दी थी
। तथा कांग्रेश के 10 विधायक लापता थे लोगों ने कयास लगाया था कि यह गुट ज्योतिराज सिंधिया का है तथा ज्योतिराज सिंधिया शिवराज सिंह के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे ।लेकिन अफवाहों पर पूर्ण रूप से विराम लग चुका है अब आलाकमान ने दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुनने का फैसला लिया है। कमलनाथ को बनाया जाएगा स्पीकर ।ज्योतिराज सिंधिया बनेगी प्रदेश अध्यक्ष। और जीतू पटवारी को बनाया गया गृह मंत्री।