छापों के कार्यवाई के बीच राज्य राज्य शासन ने आईएएसो का किया ट्रांसफर
रायपुर।राज्य सरकार ने दो IAS अफसरों के विभाग में फेरबदल किया है। 2009 बैच के IAS समीन विश्नोई को छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वो सीईओछत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी यानि चिप्स के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी विभाग के पदेश संयुक्त सचिव के साथ-साथ मिनिरल कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।
वहीं 2013 बैच के आईएएस अजीत बसंत को गौरेला, पेंड्रा-मरवाही का अपर कलेक्टर बनाया गया है। वो अभी संचालक भौमिक एवं खनिकर्म तथा छत्तीसगढ़ मिनिरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।