कलेक्टरो एवं जिला निर्वाचन अधिकारीयो की दो दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स
रायपुर,।रायपुर में आज सभी 27 जिलों के कलेक्टर आएंगे । इन सभी कलेक्टरों की चुनावी क्लास दो दिनों तक चलेगी। सभी 27 जिलोें के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दो दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स दी जाएगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्रिंग अधिकारी के दायित्वों, मतदाता सूची का पुनरीक्षण, आदर्श आचरण संहिता और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में 12 फरवरी को सुबह 9 बजे से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दिन 7 सत्र होंगे तथा दूसरे दिन 13 फरवरी को सुबह 9 बजे से ही 6 सत्र होंगे। इन दो दिनों में अलग-अलग विषयों में विशेषज्ञों एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले दिन जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों को उनके दायित्वों, मतदाता परिचय पत्र पुनरीक्षण, प्रत्याशी के नामांकन, उनकी योग्यता तथा अयोग्यता, नामांकन पत्रों की जाँच, नामांकन पत्रों की वापसी तथा चुनाव चिन्ह आबंटन, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय निगरानी, मतदान सहित अन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं दूसरे दिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) तथा व्हीव्हीपेट का उपयोग, मतदान दल एवं दिव्यांग मतदाता की सहूलियतों, पेड न्यूज़, मीडिया तथा मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, मतगणना तथा परिणाम की घोषणा के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग जैसे सुविधा, सुगम, समाधान, सी-विजिल तथा मतगणना एप्लिकेशन पर जानकारी दी जाएगी।
इधर लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो चुका है, जो मतदान के एक दिन पूर्व तक जारी रहेंगे। इसी प्रकार मतदान पश्चात मतगणना के 10 दिन पूर्व से लेकर 05 दिन पूर्व तक मतगणना के प्रशिक्षण चलेंगे।