कंचनपुर स्थित पेट्रोल पंप तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज
शक्ति– शक्ति शहर से लगे ग्राम कंचनपुर में स्थित राधारमण किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में विगत 1 फरवरी को कुछ लोगों द्वारा पेट्रोल पंप में दिए जाने वाले पेट्रोल में मिलावट की बात कहते हुए हंगामा करते हुए पेट्रोल डिलीवरी करने वाली मशीनों को तोड़फोड़ कर दिया गया था तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम भी किया गया था, एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल, शक्ति नायब तहसीलदार श्री डनसेना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, पेट्रोल पंप संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया था तथा शक्ति पुलिस ने पेट्रोल पंप तोड़फोड़ मामले में 3 लोगों सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है,शक्ति पुलिस थाना टीआई मनीष सिंह परिहार के अनुसार 1 फरवरी को हुए तोड़फोड़ की घटना के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है ज्ञात हो कि 1 फरवरी को कुछ लोगों द्वारा पेट्रोल पंप के बाहर हंगामा करते हुए मिलावट की बात कहते हुए तोड़फोड़ की गई तथा पेट्रोल पंप में उपस्थित संचालक एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा हंगामा करने वाले लोगों को समझाइश देने तथा पेट्रोल पंप पेट्रोल में मिलावट ना होने की बात कहने के बावजूद अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई थी