कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 15000 फर्जी मतदाता पाए जाएंगे
रायपुर | कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के द्वारा जारी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बघेल के द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह तथ्यात्मक है, रायपुर दक्षिण विधानसभा में मात्र 103 बूथों पर ही 8531 मतदाता अपने निर्धारित पते पर नहीं पाए गए हैं।फर्जीवाड़ा की पोल खुलने से भाजपाई बौखला गए हैं।उन्होंने कहा कि फर्जी मतदाताओं के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप पूरी तरह सत्य है।यह कांग्रेस में हार के भय से दिया गया बयान नहीं अपितु भाजपा के फर्जी कार्यों की पोल खुलने से भाजपा की संभावित करारी हार के चलते किया जा रहा प्रलाप है।अग्रवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के समक्ष बाकायदा लिस्ट देकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है,उन्होंने कहा कि केवल 103 बूथों पर हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर किए गए सर्वे में 8531 मतदाता मतदाता सूची में प्रकाशित पते या आस-पास भी उपलब्ध नहीं है ,शेष 150 बूथों पर भी सर्वे और भौतिक सत्यापन के बाद विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 15000 फर्जी मतदाता पाए जाएंगे जिनके नाम विलोपित किए जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के आरोप श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा लगाए गए हैं उन आरोपों को चुनाव आयोग संज्ञान में लेते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन कराएं और फर्जी मतदाताओं का नाम विलुप्त करें ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।