अंबिकापुर विधानसभा से किन्नर मुस्कान ने ठोकी दावेदारी …आज कर सकती है ऐलान..
अंबिकापुर.छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और सरगुजा महाराज के खिलाफ अम्बिकापुर की मुस्कान किन्नर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की क़वायद की है. ख़बरें हैं कि आज किसी भी वक़्त बाक़ायदा प्रेस कॉंफ़्रेंस कर मुस्कान इसका ऐलान कर सकती है।
कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट से वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव विधायक हैं। इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है .