कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची असम की यह महिला
मुंबई | टेलीवीजन का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन लगातार रंग जमाए हुए है। इस सीजन में जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है वो आखिरकार आ ही गया। दरअसल इस शो को पहला करोड़पति मिल गया है। टीवी चैनल सोनी टीवी पर लगातार दिखाए जा रहे प्रोमो के मुताबिक गुवाहाटी (असम) की बिनीता जैन इस सीजन की पहली करोड़पति बनेंगी।
अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 दर्शकों की पहली पसंद बन गया है । टीआरपी लिस्ट में भी ये शो टॉप 10 में शामिल है । शो में आने वाले कई कंटेस्टेंट यहां से मोटी रकम जीतकर ले गए हैं लेकिन अभी तक कोई 50 लाख का पड़ाव पार नहीं कर पाया ।