लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्याराय ने सास राबडी देवी पर ससुराल से निकाल देने का लगाया आरोप मां बाप सहयोगियों समेत बैठी धरने पर
पटना [जेएनएन]। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर ससुराल से निकाल देने का आरोप लगाया है। घर के बाहर से ऐश्वर्या ने गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं। इसके बाद वे माता-पिता के साथ आवास के बाहरी भाग में आमरण अनशन व धरना पर बैठ गईंं। इसी बीच पिता चंद्रिका राय डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से मिलने पहुंचे। लेकिन जब मिलकर वापस आए तो उन्हें राबड़ी आवास नहीं घुसने नहीं दिया गया। इस पर वे राबड़ी आवास के बाहर ही बैठ गए। इधर, चंद्रिका समर्थक भी काफी संख्या में राबड़ी आवास पहुंच गए हैं। वहां पर काफी हंगामा हो रहा है। हंगामा की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस भी पहुंच गई है। जबकि, ऐश्वर्या का कहना है कि जब तक घर में एंट्री नहीं मिल जाती, आमरण-अनशन व धरना जारी रहेगा। सूत्रों की मानें तो डीजीपी ने उन्हें इंसाफ का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि जब चंद्रिका राय वापस लौटे तो राबड़ी आवास परिसर में सुरक्षा गार्ड उन्हें नहीं घुसने दिया। तब वे राबड़ी आवास के मेन गेट पर ही धरना देने के लिए बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक इस पर कुछ फैसला नहीं होता है, तब तक ऐश्वर्या को राबड़ी आवास में ही रहने दिया जाए।इसी बीच पूरे मामले की जानकारी मिलते ही चंद्रिका राय के समर्थक काफी संख्या में राबड़ी आवास पहुंच गए हैं। छपरा व आसपास के इलाकों के पहुंचे लोग भी चंद्रिका राय के साथ धरना पर बैठ गए हैं। साथ ही हंगामा कर रहे हैं। सचिवालय थाना की पुलिस उन्हें शांत कराने में जुटी है