लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा रहे सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना और कांग्रेस आमने सामने
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा रहे सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर सेना और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। सेना ने कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में ही हुई थी। भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले DGMO ने एक RTI के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर, 2016 में की गई थी। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं, मैंने जो आपको बताया, वह सच्चाई है।रणबीर सिंह ने कहा कि बालाकोट में आतंकियों बुनियादी ढांचे पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में गहराई तक चले गए और आतंकी लॉन्चपैड में घुस गए। पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया।