लोरमी की मनियारी नदी में रपटा पार करतें एक स्कूली छात्र बह गया मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने बचाई जान
मुंगेली | लोरमी की मनियारी नदी में रपटा पार करते एक स्कूली छात्र बह गया। मौके पर मौजूद कुछ हिम्मती युवकों ने कूदकर छात्र की जान बचाई कई इलाकों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है मुंगेली जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं ग्रामीण खतरे के निशान से ऊपर बह रह नदी-नालों को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं लोरमी के मनियारी नदी को पार कर रहा छात्र नदी के साथ बह गया यदि समय रहते इसकी सुध नहीं ली तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।