मन्दिर हसौद में भगवान गणेश जी का छठठी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
रायपुर, रायपुर के समीप मन्दिर हसौद के बाला जी कालोनी में अंजू बघेल व सुमन पांडेय के सानिध्य में पिछले नौ साल से गणेश जी को स्थापित किया जा रहा है,आपकों बता दें ,07 09 2019 को बाला जी कालोनी में स्थापित गणेश जी का छठठी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ,रिमझिम -रिमझिम बारिश होने के बाद भी सभी भक्तगण द्वारा केक काटकर प्रसाद के साथ केेक खिलाया गया और छात्रा छात्राएँ द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई, कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठका बघेल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की प्रस्तुती अभिषेक पांडेय, शिवम शुक्ला दीपा पांडेय रुपा पांडेय अंंजली शुक्ला दिपंजली शुक्ला व गौरी पांडेय सूरज पांडेय इत्यादि छात्र ,छात्राओ ने मिलकर भगवान गणेश जी के छठी कार्यक्रम मेंं सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की,