मोनेट इस्पात मे मौत की कीमत लाख-दो लाख, सुधार के बजाय पर्दा ?
मन्दिर हसौद। मोनेट इस्पात मे मौतो का सिलसिला बंद होने का नाम ही नही ले रहा है । प्रबन्धन की लापरवाही से यह अगस्त माह मे तीसरी घटना है ।
जब मोनेट मे दुर्घटना से गोपाल सिंह पिता रामबृज सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी कुरुद मन्दिर हसौद की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक थेकेदार के अधीन काम करता था। मृतक के मौत के बाद बच्चों के भरन पोशन का भी संकट खडा हो ग्या है । चार बच्चे आनाथ हो ग ये ।
एक सप्ताह के भीतर यह दुसरी मौत- मोनेट इस्पात मे मौतों का सिलसिला लगातार जारी है सप्ताहभर मे यह दुसरी मौत है।
एक दो लाख देकर प्रबन्धन मैनेज करता है- लगातार हो रही दुर्घटनाओं मे सुधार करने के बजाय मोनेट प्रबन्धन एक दो लाख रुपए परिजनों को देकार मामलो को रफा दफा कर दिया जाता है। लेकिन प्रबन्धन आज तक सुधार करने मे असफल है।