बड़ी खबर : तोमर होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमन्त्री, शिवराज के नाम पर सहमति नही, ज्योतिताज सिंधिया केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रमीण विकास मन्त्री
भोपाल । सूत्रों से बड़ीखबर आरही है ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में बनेगे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री। शिवराज सिंह चौहान पर सहमति नहीं बन पा रही है। वही नरोत्तम मिश्रा का नाम तेजी से मुख्यमन्त्री पद के लिये आ रहा था। अब नरोत्तम मिश्रा को गृह मन्त्री बनाया जा सकता है। सूत्रो से खबर आ रही है की नरेद्र सिंह तोमर होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 25 मार्च को शपथ लेने की खबर। वही विन्ध के काद्दवर नेता राजेन्द्र शुक्ल जिन्होने रीवा के सातो सीटो मे विजयश्री दिलाया को नगरीय प्रषासन मन्त्री बनाया जा सकता है।