पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा कि हम कोई लडाई नहीं चाहते विंग कमांडर अभिनंदन को कल कर देगें रिहा
नयी दिल्ली 28 फरवरी 2019। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है. लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए.
इससे पहले भारत ने कहा था कि अगर पाकिस्तान डील चाहता है, तो कुछ नहीं होगा. हमे वापसी चाहिए, डील नहीं. भारत ने पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद भारतीय पायलट से मुलाकात के लिए कॉन्स्यूलर एक्सेस नहीं मांगी, तुरंत रिहा करने के लिए कहा है. साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भरोसेमंद माहौल दें, तब वार्ता पर विचार किया जा सकता है.
पाकिस्तान पर चोतरफा दवाब बढ़ता जा रहा था। लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दवाब बढ़ता जा रहा था।