पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा हुआ..14 पैसे की बढ़ोतरी हुई
नई दिल्ली | दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सोमवार को भारत बंद के बावजूद मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 80.87 रुपये प्रति हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 72.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे और डीजल की कीमतों में 15 पैसे का इजाफा हुआ है। मुंबई में अब पेट्रोल 88.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 77.47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को एक उच्च अधिकारी ने पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती की संभावना से साफ इनकार किया है। उनका मानना है कि एक रुपये की भी कटौती करने से सरकार को सलाना 30 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है। केंद्र और कुछ राज्य अपने राजस्व का नुकसान नहीं करना चाहते हैं।