पीएम की मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, केजरीवाल, उधधव ठाकरे, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग, ममता ने मांगे और रुपये
नई दिल्ली. देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. जिसमें उन्होंने सभी से लॉकडाउन को बढ़ाने समेत इस संक्रमण के निवारण के उपायों तथा आवश्यक कदमों पर सुझाव भी मांगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुंह तथा नाक को रूमाल जैसे किसी कपड़े से बने मास्क से ढका था. वहीं अन्य मुख्यमंत्रियों ने मास्क पहन रखे थे. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे आप सभी के लिए 24*7 उपलब्ध है
केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी और निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी, तब हम देश और देशवासियों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सुझाव दिए हैं. केजरीवाल ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए. राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है.